Begin typing your search...

Aaj ki Taja khabar: 'मुझे NDA के हर एक कार्यकर्ता पर गर्व है', महाराष्ट्र के नतीजों पर PM का X पोस्ट- पढ़ें 16 जनवरी की बड़ी खबरें

Aaj ki Taja khabar: मुझे NDA के हर एक कार्यकर्ता पर गर्व है,  महाराष्ट्र के नतीजों पर PM का X पोस्ट- पढ़ें 16 जनवरी की बड़ी खबरें
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 16 Jan 2026 9:02 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 16 जनवरी 2026 को बीएमसी चुनाव के नतीजे और देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 16 Jan 2026 8:22 PM

    भारत-जापान संबंधों को नई मजबूती: आर्थिक सुरक्षा, AI और क्रिटिकल मिनरल्स पर अहम पहल

    विदेश मंत्रालय (MEA) ने विदेश मंत्री की जापान के विदेश मंत्री के साथ हुई बैठक को लेकर अतिरिक्त जानकारी साझा की है. MEA के अनुसार, भारत और जापान ने भविष्य की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तीन अहम पहलों पर सहमति बनाई है.

    1. आर्थिक सुरक्षा पर प्राइवेट सेक्टर संवाद

    आर्थिक सुरक्षा पहल (Economic Security Initiative) के तहत दोनों देश सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए प्राइवेट सेक्टर डायलॉग आयोजित करेंगे. इसके अलावा, विदेश सचिव–जापानी उप विदेश मंत्री के नेतृत्व में आर्थिक सुरक्षा संवाद (Economic Security Dialogue) का दूसरा दौर 2026 की पहली छमाही में आयोजित किया जाएगा.

    2. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर नया संवाद शुरू

    AI के क्षेत्र में सहयोग को एक संगठित दिशा देने के लिए भारत और जापान ने ‘AI डायलॉग’ की शुरुआत की है. यह एक नई पहल है, जिसका नेतृत्व दोनों देशों के विदेश मंत्रालय जॉइंट सेक्रेटरी–डायरेक्टर जनरल स्तर पर करेंगे.

    3. रेयर अर्थ और क्रिटिकल मिनरल्स में सहयोग

    रेयर अर्थ एलिमेंट्स और क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों ने जॉइंट वर्किंग ग्रुप (JWG) ऑन क्रिटिकल मिनरल्स बुलाने का फैसला किया है. यह बैठक 2026 की शुरुआत में होगी और इसे भी एक नई पहल माना जा रहा है.

  • 16 Jan 2026 7:25 PM

    ‘धन्यवाद महाराष्ट्र!’ नगर निगम चुनाव नतीजों पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश

    महाराष्ट्र के नतीजों पर PM का X पोस्ट में लिखा कि, धन्यवाद महाराष्ट्र! राज्य की ऊर्जावान जनता ने NDA के जनहितैषी और सुशासन के एजेंडे को अपना आशीर्वाद दिया है. विभिन्न नगर निगम चुनावों के नतीजे यह साफ संकेत देते हैं कि महाराष्ट्र की जनता के साथ NDA का रिश्ता और भी मजबूत हुआ है. हमारे कामकाज का रिकॉर्ड और विकास का विज़न लोगों के दिलों तक पहुंचा है. महाराष्ट्र के कोने-कोने की जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह जनादेश प्रगति को नई गति देने और राज्य की गौरवशाली संस्कृति का उत्सव मनाने का संदेश है.

    आगे लिखा कि, मुझे NDA के हर एक कार्यकर्ता पर गर्व है, जिन्होंने महाराष्ट्र भर में जनता के बीच अथक परिश्रम किया. उन्होंने हमारे गठबंधन के कामकाज को लोगों तक पहुंचाया, आने वाले समय के विज़न को मजबूती से रखा और विपक्ष के झूठ का प्रभावी ढंग से जवाब दिया. सभी कार्यकर्ताओं को मेरी शुभकामनाएं.

  • 16 Jan 2026 7:05 PM

    NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सख्ती, GRAP स्टेज-III लागू

    दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता और IMD/IITM के AQI पूर्वानुमानों को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की GRAP उप-समिति ने बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने एहतियाती कदम के तौर पर पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से GRAP के स्टेज-III के तहत सभी प्रतिबंधात्मक उपाय लागू करने का निर्णय लिया है.

    स्टेज-III को ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता की श्रेणी में रखा गया है, जब दिल्ली का AQI 401 से 450 के बीच पहुंच जाता है. यह कदम पहले से लागू GRAP के स्टेज-I और स्टेज-II के उपायों के अतिरिक्त होगा, ताकि क्षेत्र में प्रदूषण की स्थिति और खराब न हो और लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को कम किया जा सके.

  • 16 Jan 2026 6:23 PM

    BMC चुनाव 2026: महाराष्ट्र में BJP-महायूति की शानदार जीत पर शाहज़ाद पूनावाला का बयान

    दिल्ली: BMC चुनाव 2026 के परिणामों पर बीजेपी प्रवक्ता शाहज़ाद पूनावाला ने कहा, "...BJP-महायूति की यह शानदार जीत न केवल BMC में बल्कि महाराष्ट्र के अन्य शहरों जैसे पुणे, नागपुर, नासिक और अन्य क्षेत्रों में भी दिखती है. यह साबित करता है कि महाराष्ट्र और मराठी जनता ने पीएम मोदी और उनके नेतृत्व को आशीर्वाद दिया है. देवेंद्र फडणवीस की प्रशासनिक टीम और महायूति सरकार लगातार परिणाम दे रही है."

  • 16 Jan 2026 5:55 PM

    BMC चुनाव 2026: देवेंद्र फडणवीस बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की वजह से मिली ऐतिहासिक जीत

    महाराष्ट्र सिविक बॉडी चुनावों पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हमने इन चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के विज़न के साथ भाग लिया... यही वजह है कि हमें इन चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ जनादेश मिला... ये परिणाम साफ कर देते हैं कि महाराष्ट्र पीएम मोदी पर काफी भरोसा करता है.'

  • 16 Jan 2026 5:43 PM

    महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव; BJP–शिवसेना महायुति की बढ़त के बीच CM देवेंद्र फडणवीस का भव्य स्वागत

    महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में BJP–शिवसेना महायुति की लगातार बढ़त के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मुंबई स्थित राज्य भाजपा कार्यालय में बनाए गए मंच पर भव्य स्वागत किया गया. बीएमसी चुनाव समेत राज्य की अधिकांश अन्य नगर निगमों में महायुति के आगे रहने से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल देखने को मिला.

  • 16 Jan 2026 5:37 PM

    महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव: BJP–शिवसेना महायुति की बढ़त के बीच CM देवेंद्र फडणवीस पहुंचे राज्य BJP कार्यालय

    महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में BJP–शिवसेना महायुति की लगातार बढ़त के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई स्थित राज्य भाजपा कार्यालय पहुंचे. बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) समेत राज्य की अधिकांश अन्य नगर निगमों में महायुति को बढ़त मिलती दिख रही है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.

  • 16 Jan 2026 5:23 PM

    महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026; मुंबई: वार्ड 217 से BJP प्रत्याशी गौरांग झावेरी की जीत पर प्रतिक्रिया

    महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026 के नतीजों के बाद मुंबई के वार्ड नंबर 217 से BJP के विजयी उम्मीदवार गौरांग सी. झावेरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'देवेंद्र फडणवीस ने युवा नेताओं को समाज को कुछ लौटाने का अवसर दिया है. अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी पूरी क्षमता के साथ उस भरोसे पर खरे उतरें. गौरांग झावेरी ने आगे कहा कि वह जनता की उम्मीदों और भरोसे को मजबूत विकास कार्यों और ईमानदार जनसेवा के जरिए पूरा करेंगे.

  • 16 Jan 2026 5:10 PM

    महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव- पुणे: BJP उम्मीदवार स्वरदा बापट की जीत पर पहली प्रतिक्रिया

    पुणे में हुए महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में BJP की उम्मीदवार स्वरदा बापट ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्वरदा बापट ने कहा कि 'मुझे बेहद खुशी है कि पार्टी ने हमारे जैसे युवा पैनल पर भरोसा जताया और हमारे वार्ड से हमें मौका दिया. यह हमारे लिए बहुत ही खुशी का पल है. उन्होंने आगे कहा कि यह जीत पार्टी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है और वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी.

  • 16 Jan 2026 5:02 PM

    महाराष्ट्र निकाय चुनाव: AIMIM को जनता का समर्थन, वारिस पठान का बड़ा दावा

    महाराष्ट्र के निकाय चुनावों के बीच AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने पार्टी के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने AIMIM पर भरोसा जताया है और राज्यभर में पार्टी को अच्छा समर्थन मिला है.

    वारिस पठान ने कहा, 'अल्लाह की मेहरबानी से आप देखेंगे कि महाराष्ट्र में लोगों ने AIMIM को बड़ी संख्या में वोट देकर आशीर्वाद दिया है. कई जगहों पर हम जीत चुके हैं और कई स्थानों पर बढ़त बनाए हुए हैं. यह दिखाता है कि जनता ने ओवैसी साहब की मेहनत को स्वीकार किया है और AIMIM पर अपना प्यार लुटाया है.'

India News
अगला लेख