Begin typing your search...

इन जगहों पर मां लक्ष्मी कभी नहीं रखनी अपने कदम, इन गलतियों से बचकर घर में करें धन का स्वागत!

मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है और यह कहा जाता है कि वे स्वभाव से चंचल होती हैं, इसलिए वह एक जगह ज्यादा समय तक नहीं टिकतीं. लेकिन क्या आपको पता है कि केवल चंचल स्वभाव के कारण ही नहीं, बल्कि कुछ विशेष कारणों की वजह से भी लक्ष्मी जी का वास कई जगहों पर नहीं होता?

इन जगहों पर मां लक्ष्मी कभी नहीं रखनी अपने कदम,  इन गलतियों से बचकर घर में करें धन का स्वागत!
X
( Image Source:  sora ai )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 27 Dec 2025 9:57 PM IST

Goddess Lakshmi: मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है और यह कहा जाता है कि वे स्वभाव से चंचल होती हैं, इसलिए वह एक जगह ज्यादा समय तक नहीं टिकतीं. लेकिन क्या आपको पता है कि केवल चंचल स्वभाव के कारण ही नहीं, बल्कि कुछ विशेष कारणों की वजह से भी लक्ष्मी जी का वास कई जगहों पर नहीं होता? आइए जानते हैं कि किन स्थानों पर लक्ष्मी का वास नहीं होता और इसका क्या कारण है.

स्त्रियों का अपमान

मां लक्ष्मी का वास उन घरों में कभी नहीं होता जहां महिलाओं, विशेषकर मां, बेटी और बहु का अपमान होता है. यदि उन्हें अपशब्द कहे जाते हैं उनके साथ हिंसा की जाती है तो ऐसे घरों से मां लक्ष्मी चली जाती हैं. ऐसे घरों में धन की हमेशा कमी बनी रहती है और कभी शांति नहीं रहती.

महिलाओं का अनादर

अगर किसी घर में अपनी बहु-बेटी का सम्मान होता है लेकिन बाहर की महिलाओं का अनादर किया जाता है तो वहां भी मां लक्ष्मी टिकती नहीं हैं. ऐसे घरों में हमेशा कलह और अशांति का माहौल बना रहता है.

स्वच्छता की कमी

स्वच्छता का विशेष महत्व है. जिन घरों में गंदगी रहती है या जिनमें धन की कोई कमी नहीं होती लेकिन धन का सही उपयोग न करके अपव्यय होता है वहां भी लक्ष्मी जी नहीं रुकतीं. साफ-सफाई न रखने से भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

पूजा के बाद भी बुरा सोचना

अगर घर में पूजा-पाठ होता है लेकिन परिवार के सदस्य बाहर जाकर दूसरों के साथ बुरा करने की सोचते हैं या किसी के प्रति दुर्भावना रखते हैं तो ऐसे घरों से भी लक्ष्मी का निवास चला जाता है. उनके धन और सुख-संपत्ति में कमी आ जाती है.

गलत आदतें

मुख्य द्वार के पास जूते-चप्पल रखना या रसोई में जूठे बर्तन रखना भी मां लक्ष्मी को रुष्ट कर सकता है. ऐसे घरों में लक्ष्मी जी प्रवेश नहीं करतीं. इसके अलावा, अगर भगवान विष्णु की पूजा के बिना केवल लक्ष्मी की आराधना की जाए, तो भी लक्ष्मी टिकती नहीं हैं.

मां लक्ष्मी का वास प्राप्त करने के लिए घर में स्वच्छता, महिलाओं का सम्मान और सही आचरण का होना अत्यंत आवश्यक है. इन गलतियों से बचकर आप अपने घर में धन और सुख-समृद्धि का आगमन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

अगला लेख