Begin typing your search...

कालिया नाग की आ गई सच्चाई! वृंदावन की यमुना नदी में है विशाल अजगर, लोग बोले - ये चमत्कार जैसा

यमुना में अजगर देखे जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह अजगर नदी के किनारे शांत मुद्रा में तैरता नजर आया, जिसे देखकर श्रद्धालु हैरान रह गए. कृष्ण नगरी वृंदावन में यमुना का धार्मिक महत्व पहले से ही गहरा है. ऐसे में लोग इस नजारे को कालिया नाग की पौराणिक कथा से जोड़कर देख रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों बाद यमुना में ऐसा दृश्य दिखा है. वन विभाग ने हालांकि लोगों से अफवाहों से दूर रहने और नदी किनारे सावधानी बरतने की अपील की है. विशेषज्ञों के मुताबिक यह एक प्राकृतिक घटना हो सकती है, लेकिन आस्था के शहर में इसे लोग चमत्कार मान रहे हैं.

कालिया नाग की आ गई सच्चाई! वृंदावन की यमुना नदी में है विशाल अजगर, लोग बोले - ये चमत्कार जैसा
X
( Image Source:  Kousar Azam @kousarazam1510 )

हाल ही में यमुना नदी के वृंदावन इलाके में कुछ दिनों कालिया नाग दिखा था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. इसका अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वृंदावन की यमुना नदी में कालिया नाग जैसे विशाल काले सांप के दिखाई देने का दावा किया जा रहा है. इसको लेकर देश भर में भ्रम की स्थिति है. लोग अब इसे विश्वास और आस्था से जोड़कर देख रहे हैं. इसे भगवान कृष्ण और महर्षि कश्यप से जोड़कर देख रहे हैं. इस बीच कालिया नाग को लेकर बड़ी सच्चाई सामने आई है. कुछ लोगों का दावा है कि वृंदावन की एक नदी में आज अचानक फिर से कालिया नाग जैसे विशाल सांप के दिखाई देने से इलाके में सनसनी फैल गई.

बताओ सच्चाई क्या है?

स्थानीय लोगों ने दूर से उसका वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. फिलहाल, प्रशासन ने लोगों से नदी के पास न जाने की अपील की है. सोशल मीडिया यूजर @grok से पूछ रहे हैं, बताओ इसकी सच्चाई क्या है? कुछ देर बाद Kousar Azam @kousarazam1510 ने grok से पूछा कि तुमने बताया नहीं इसकी सच्चाई. क्या हुआ, क्यों नहीं बता रहे सच.

वृंदावन में नाग दिखना अजूबा नहीं

कौसर आलम के सवाल पर यूजर दिनेश कुमार @DineshRedBull बताया कि सच्चाई ये है कि ये कालिया नाग नहीं, बल्कि एक विशाल अजगर है. वृंदावन की नदी में अजगर दिखना असामान्य नहीं, लेकिन डर फैलाने वाली बातें गलत हैं. वन विभाग के अवसर मौके पर हैं, लोगों को बस सावधानी रखनी चाहिए, अफवाह नहीं फैलानी चाहिए. Kousar Azam ने कहा कि बिलकुल सही कहा, डर फैलाने से बेहतर है, सच बताना और सावधानी रखना ही समझदारी है.

कुछ के लिए यह चमत्कार

खास बात यह है कि अब इस वीडियो को लोग अलग-अलग कैप्शन से दावे किए जा रहे हैं, जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है. कुछ यूजर्स इसे चमत्कार बता रहे हैं, तो कुछ इसे डर फैलाने की कोशिश मान रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि बिना पुष्टि के ऐसे दावों पर भरोसा करना सही नहीं है.

हाल ही में वृंदावन इलाके की यमुना में कालिया नाग दिखा था, ऐसा दावा किया जा रहा है. उसके बाद से वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वृंदावन की यमुना नदी में कालिया नाग जैसे विशाल काले सांप के दिखाई देने का दावा किया जा रहा है. वीडियो सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है.

कालिया नाग का भारतीय वेद पुराणों से रिश्ता?

कुछ लोग पूछ रहे हैं कि इसका जिक्र पुराणों में भी है. पुराणों और ऋषि मुनियों से इसका क्या नाता है. किस महर्षि का बेटा था कालिया नाग. कालिया नाग की मम्मी का नाम क्या है? कालिया को तो सौतेली मां के अभिशाप मिला था, फिर कैसे बची जान?

दरअसल, कालिया नाग एक बहुत ही जहरीला विषैला नाग (सर्प) था, जो यमुना नदी में वास करता था. उसके विष के असर की वजह से ही यमुना का जल काला पड़ गया था. नाग वैदिक काल से ही लोक कथाओं में चर्चा में है. कालिया नाग के पिता कश्यप ऋषि और माता कद्रू थी. कश्यप कद्रू वंश से ही शेषनाग, वासुकी, तक्षक जैसे प्रसिद्ध नाग उत्पन्न हुए. कालिया भी इसी नागवंश का सदस्य था. कश्यप की पत्नी को वरदान मिला था कि उसका पुत्र गरुड़ कद्रू का बेटा कालिया नाग को मारेगा. लेकिन यमुना में छुप जाने से वह बच गया.

जां तक बात पुराणों से संबंध की है तो कालिया नाग की कथा मुख्य रूप से श्रीमद्भागवत पुराण (दशम स्कंध अध्याय 16) में सबसे ज्यादा विस्तार से जिक्र है. इसके अलावा, विष्णु पुराण, हरिवंश पुराण, पद्म पुराण और ब्रह्मवैवर्त पुराण में जिक्र है. इन ग्रंथों में कालिया नाग को अधर्म, अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बताया गया है.

UP NEWS
अगला लेख