Begin typing your search...

कौन हैं जॉन टर्नस? टिम कुक के बाद बन सकते हैं Apple के अगले CEO, लिस्ट में ये नाम भी शामिल

Apple के अगले CEO के तौर पर जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है, वह है जॉन टर्नस. 50 वर्षीय टर्नस फिलहाल Apple में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं और iPhone, iPad, Mac, AirPods जैसे प्रमुख प्रोडक्ट्स की इंजीनियरिंग टीम की कमान संभालते हैं.

कौन हैं जॉन टर्नस? टिम कुक के बाद बन सकते हैं Apple के अगले CEO, लिस्ट में ये नाम भी शामिल
X
( Image Source:  X/ @rundowndaily_ @thedynasage )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 12 Jan 2026 8:13 PM

एक दशक से ज्यादा समय तक Apple की कमान संभालने के बाद अब टिम कुक के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर 2025 में 65 साल के होने जा रहे कुक अपनी जिम्मेदारियों के बोझ को महसूस कर रहे हैं और आने वाले समय में काम का दायरा सीमित करने पर विचार कर सकते हैं. इसी के साथ Apple के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की रणनीति पर गंभीर मंथन शुरू हो चुका है.

अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि टिम कुक अपनी विदाई को अचानक नहीं, बल्कि बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देना चाहते हैं. इसी वजह से संभावित उत्तराधिकारियों की एक शॉर्टलिस्ट तैयार की जा रही है, ताकि Apple में नेतृत्व का हस्तांतरण बिना किसी झटके के पूरा हो सके.

जॉन टर्नस का नाम क्यों सबसे आगे?

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, Apple के अगले CEO के तौर पर जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है, वह है जॉन टर्नस. 50 वर्षीय टर्नस फिलहाल Apple में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं और iPhone, iPad, Mac, AirPods जैसे प्रमुख प्रोडक्ट्स की इंजीनियरिंग टीम की कमान संभालते हैं. टर्नस साल 2001 से Apple के साथ जुड़े हुए हैं और कंपनी के सबसे अहम हार्डवेयर फैसलों में उनकी भूमिका निर्णायक रही है. Mac को Intel चिप्स से Apple Silicon पर शिफ्ट करने जैसे बड़े तकनीकी बदलावों में उन्हें केंद्रीय कड़ी माना जाता है.

हार्डवेयर विशेषज्ञता बनी सबसे बड़ी ताकत

जॉन टर्नस को बारीकियों पर गहरी पकड़, Apple की सप्लाई चेन की मजबूत समझ और सहयोगात्मक नेतृत्व शैली के लिए जाना जाता है. कुछ अंदरूनी सूत्र उन्हें आकर्षक और लोकप्रिय लीडर बताते हैं, हालांकि कुछ लोगों को उनकी जोखिम लेने की क्षमता को लेकर सवाल भी हैं. इसके बावजूद, प्रोडक्ट डिजाइन और इंजीनियरिंग में उनकी गहरी विशेषज्ञता उन्हें अन्य दावेदारों से आगे खड़ा करती है.

लिस्ट में अन्य दावेदार कौन-कौन?

1. क्रेग फेडरिघी- सॉफ्टवेयर प्रमुख

2. एडी क्यू- सर्विसेज हेड

3. ग्रेग जोस्वियाक- मार्केटिंग प्रमुख

जॉन टर्नस का सफर

जॉन टर्नस ने 1997 में पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान वह यूनिवर्सिटी-लेवल स्विमर भी रहे और 50 मीटर फ्रीस्टाइल व 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले जैसी स्पर्धाओं में जीत दर्ज की. करियर की शुरुआत उन्होंने उसी साल Virtual Research Inc. में मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर की.

4 साल बाद, जुलाई 2001 में उन्होंने Apple की प्रोडक्ट डिजाइन टीम जॉइन की, एक ऐसे समय में जब कंपनी हार्डवेयर इनोवेशन के नए दौर में प्रवेश कर रही थी. साल 2013 में उन्हें हार्डवेयर इंजीनियरिंग का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया, जहां उन्होंने डैन रिकियो की जगह ली. तब से लेकर आज तक, iPhone, iPad, Mac और AirPods जैसे प्रोडक्ट्स के विकास में उनकी अहम भूमिका रही है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख