पिछले 5 साल से मैं मीडिया इंडस्ट्री में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 2 साल से मेरा पूरा फोकस एंटरटेनमेंट की ट्रेंडिंग और वायरल खबरों पर रहा है. जो buzz में हो, वही मेरी beat है. इसके अलावा लाइफस्टाइल कंटेंट लिखना मुझे genuinely पसंद है. फैशन, रिलेशनशिप, ट्रेंड्स या रोज़मर्रा की बातें मैं चीज़ों को relatable, fresh और Gen Z vibe में पेश करना जानती हूं.