Instagram से शुरू होता था Game! तेलंगाना का कपल ऐसे करता था हनी ट्रैप, 100 लोगों को फंसाने के बाद खुला गंदे खेल का राज
तेलंगाना के करीमनगर से सामने आया हनी ट्रैप का यह मामला किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है। Instagram पर शुरू होने वाला यह ‘गेम’ कब भरोसे से ब्लैकमेल तक पहुंच जाता था, पीड़ितों को इसका अंदाजा तक नहीं लगता था
तेलंगाना के करीमनगर से सामने आया हनी ट्रैप का यह मामला किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है. पुलिस जांच में सामने आया है कि यह कपल अब तक करीब 100 लोगों को हनी ट्रैप में फंसा चुका था. यह सब कुछ उन्होंने सिर्फ जल्दी पैसा कमाने के लिए किया, क्योंकि उन्हें बिजनेस में भारी नुकसान हो गया था.
इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लोग जहां दोस्ती और एंटरटेनमेंट का जरिया मानते हैं, वहीं तेलंगाना का एक कपल इसे अपराध का हथियार बना चुका था.
सोशल मीडिया से बिछाते थे जाल
इस कपल ने इंस्टाग्राम को अपने जाल बिछाने का सबसे बड़ा जरिया बनाया था. लोगों को फंसाने के लिए इंस्टाग्राम पर प्राइवेट और अश्लील तस्वीरें पोस्ट करते थे. अट्रैक्टिन प्रोफाइल देखकर कई यंगस्टर्स और कारोबारी खुद ही बातचीत शुरू कर देते थे. जैसे ही कॉन्टैक्ट बनता, वहीं से हनी ट्रैप की पूरी कहानी शुरू हो जाती थी.
घर बुलाकर बनाया जाता था शिकार
जब कोई व्यक्ति उनसे संपर्क करता था, तो यह कपल उसे अपने फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाता था. वहां पहले उससे अच्छे से बात की जाती, ताकि वह कंफर्टेबल महसूस करे. इसके बाद निजी पलों के दौरान चोरी-छिपे उसकी तस्वीरें और वीडियो बना लिए जाते थे. पीड़ित को पता भी नहीं चलता था कि वह सब कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा है.
ब्लैकमेलिंग से लाखों की वसूली
तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद कपल पीड़ितों को डराता था. उनसे कहा जाता था कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए, तो ये फोटो और वीडियो उनके परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दिए जाएंगे. इस डर की वजह से कई लोग बिना कुछ कहे पैसे देते रहे. पुलिस के अनुसार, एक ही व्यक्ति से करीब 12 लाख रुपये वसूले गए थे, जिन पैसों से कार, फ्रिज, एसी, सोफा जैसे महंगे सामान खरीदे गए.
कैसे आया मामला सामने
कपल ने एक पीड़ित से फिर से 5 लाख रुपये मांगे गए और जान से मारने की धमकी दी गई, तब यह मामला खुलकर सामने आया. डर के बाद पीड़ित ने अपने परिवार को पूरी सच्चाई बताई और करीमनगर ग्रामीण पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की और केबल ब्रिज के पास से उस कपल को गिरफ्तार कर लिया.





