Gautam Gambhir और Virat Kohli के बीच चल रही तनातनी! वीडियो वायरल होने से सोशल पर मचा हल्ला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला जा रही है. सीरीज का तीसरा मैच 18 जनवरी यानी आज इंदौर में खेला जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो मैच से पहले का लग रहा है. जहां सभी खिलाड़ी वार्मअप करते हुए दिखाई दी. इस दौरान विराट कोहली एकबार फिर से गौतम गंभीर को इग्नोर करते हुए दिखाई दिए. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से विराट और गंभीर के बीच तनातनी की चर्चा तेज हो गई है.
IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला जा रही है. सीरीज का तीसरा मैच 18 जनवरी यानी आज इंदौर में खेला जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो मैच से पहले का लग रहा है. जहां सभी खिलाड़ी वार्मअप करते हुए दिखाई दी.
इस दौरान विराट कोहली एकबार फिर से गौतम गंभीर को इग्नोर करते हुए दिखाई दिए. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से विराट और गंभीर के बीच तनातनी की चर्चा तेज हो गई है. इससे पहले भी विराट कोहली और गौतम गंभीर के कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं.
विराट-गंभीर के बीच तनातनी
टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद विराट कोहली अब सिर्फ वनडे में खेलते हुए दिखाई देते हैं. विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की वजह फैंस हेड कोच गौतम गंभीर को मानते हैं और इसके चलते गंभीर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. आईपीएल में भी विराट और गंभीर की कई बार बहस देखने को मिली है. अब फैंस का मानना है कि विराट कोहली हेड कोच गौतम गंभीर से पूरी तरह से खफा हो चुके हैं. जिसके चलते वे गंभीर को इग्नोर करते दिखते है.
ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो को एक्स पर @JARA_Memer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि 'विराट कोहली और गौतम गंभीर एक-दूसरे के पास से गुजरे लेकिन उन्होंने एक-दूसरे की तरफ देखा भी नहीं. क्या सच में दोनों के बीच कोई दिक्कत चल रही है? न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत की जीत के बाद, सिर्फ रोहित शर्मा ने गंभीर को गले लगाया,विराट ने नहीं.'
शानदार फॉर्म में विराट कोहली
विराट कोहली कमाल की फॉर्म दिखाई दे रहे हैं. पहले वनडे मैच में कोहली के बल्ले से 93 रनों की शानदार पारी देखने को मिली थी. जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी और कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. हालांकि दूसरे मैच में विराट 23 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब तीसरे मैच में फिर से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद होगी. फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही है.





