Begin typing your search...

'कांग्रेस ने खोया देश का भरोसा', दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी, असम में पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के कालियाबोर में दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर पूर्वोत्तर भारत को उत्तर भारत से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया. गुवाहाटी-रोहतक और डिब्रूगढ़–लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस को मध्यम वर्ग के लिए किफायती और आधुनिक बताया गया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ₹6,957 करोड़ के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी, जिसका उद्देश्य ट्रैफिक जाम कम करना और UNESCO विश्व धरोहर स्थल के आसपास वन्यजीवों की रक्षा करना है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने BJP पर बढ़ते जनविश्वास, मुंबई और बिहार के चुनावी नतीजों, कांग्रेस के घटते प्रभाव और गुड गवर्नेंस पर जोर दिया. उन्होंने असम से पश्चिम बंगाल तक चल रहे विकास कार्यों को सरकार की प्राथमिकता बताया.

कांग्रेस ने खोया देश का भरोसा, दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी, असम में पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें
X
( Image Source:  ani )

असम के कालियाबोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सिर्फ दो नई ट्रेनों के शुभारंभ तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह पूर्वोत्तर भारत को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के विज़न का बड़ा प्रदर्शन बना. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम मोदी ने साफ किया कि कनेक्टिविटी ही विकास की रीढ़ है. कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ और उत्साह यह दिखाने के लिए काफी था कि असम में केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है.

PM नरेंद्र मोदी ने कालियाबोर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस का जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन आज कांग्रेस शहर में चौथे या पांचवें स्थान पर है. कांग्रेस ने देश का भरोसा खो दिया है क्योंकि उसके पास कोई विकास का एजेंडा नहीं है."

बीजेपी लोगों पहली च्वाइस

PM नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "BJP देश में सबकी पहली पसंद बन गई है. पिछले डेढ़ सालों में BJP पर देश का भरोसा लगातार बढ़ा है. हाल ही में बिहार में चुनाव हुए और लोगों ने BJP को रिकॉर्ड जनादेश दिया. दो दिन पहले, महाराष्ट्र के बड़े शहरों के नगर निगम चुनाव के नतीजे आए. दुनिया के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक, मुंबई ने BJP को ऐतिहासिक जनादेश दिया, जिससे पार्टी पहली बार जीती. केरल नगर निगम चुनावों में भी, लोगों ने BJP को बहुत सपोर्ट किया और तिरुवनंतपुरम में पहली बार BJP का मेयर बना है."

रेल, सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ पीएम मोदी के भाषण में राजनीतिक संदेश भी साफ झलका. उन्होंने बीजेपी की बढ़ती स्वीकार्यता, कांग्रेस के घटते जनाधार और “गुड गवर्नेंस बनाम परिवारवाद” की बहस को फिर से केंद्र में ला दिया. काजीरंगा से लेकर मुंबई तक के चुनावी नतीजों का जिक्र कर पीएम ने यह जताने की कोशिश की कि देश की राजनीति किस दिशा में बढ़ रही है.

पीएम मोदी की 10 प्वाइंट्स में समझिए पूरा संदेश

1. पीएम मोदी ने कहा कि गुवाहाटी-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस से असम और पूरे पूर्वोत्तर का उत्तर भारत से सीधा, सस्ता और सुरक्षित रेल संपर्क मजबूत होगा. इससे रोजगार, पर्यटन और व्यापार को नई गति मिलेगी.

2. पीएम ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस खासतौर पर मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है. यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं के साथ कम किराए में आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी.

3. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में देशवासियों का बीजेपी पर विश्वास लगातार मजबूत हुआ है. बिहार और महाराष्ट्र के हालिया चुनावी नतीजों को उन्होंने इसका प्रमाण बताया.

4. उन्होंने कहा कि मुंबई जैसे दुनिया के सबसे बड़े नगर निगमों में बीजेपी को रिकॉर्ड जीत मिली है और उसकी खुशी आज काजीरंगा में भी महसूस की जा रही है.

5. पीएम ने आरोप लगाया कि जहां-जहां कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही, वहां जनता ने उसे नकार दिया. उनके मुताबिक देश अब स्थिरता और विकास चाहता है, न कि पुरानी राजनीति.

6. मोदी ने कहा कि आज का मतदाता सिर्फ वादों से नहीं, बल्कि काम से फैसला करता है. गुड गवर्नेंस, पारदर्शिता और तेज विकास ही जनता की प्राथमिकता है.

7. पीएम ने अपनी पिछली काजीरंगा यात्रा को याद करते हुए कहा कि यहां बिताए पल उनके जीवन के खास अनुभवों में शामिल हैं. उन्होंने एलीफेंट सफारी और नेशनल पार्क की सुंदरता का भी जिक्र किया.

8. पीएम मोदी ने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट ट्रैफिक जाम कम करेगा और UNESCO विश्व धरोहर स्थल के आसपास वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.

9. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत अब हाशिये पर नहीं है. सड़क, रेल और कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स से यह क्षेत्र देश के विकास इंजन का अहम हिस्सा बन रहा है.

10. पीएम मोदी ने बताया कि वह दोपहर में पश्चिम बंगाल जाएंगे, जहां सिंगूर के बालागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम और ₹830 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे, साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. असम के कालियाबोर से पीएम मोदी का यह संदेश साफ था. कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुशासन के सहारे सरकार न सिर्फ विकास का खाका खींच रही है, बल्कि 2026 की राजनीति की दिशा भी तय कर रही है.

असम न्‍यूज
अगला लेख