Begin typing your search...

9 साल की बच्ची सगे भाई से हुई प्रेग्नेंट, खुलासा करने वाली पुलिस अफसर गीता कौन, जिसे 10 माह पहले मिला था सम्मान?

हरियाणा के एक दिल दहला देने वाले मामले में 9 साल की बच्ची के गर्भवती होने का खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया कि आरोपी उसका सगा भाई है. इस मामले को उजागर करने वाली पुलिस अफसर गीता कौन हैं, जिन्हें महज 10 महीने पहले उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया था. जानिए एसएचओ गीता के बार में पूरी जानकारी.

9 साल की बच्ची सगे भाई से हुई प्रेग्नेंट, खुलासा करने वाली पुलिस अफसर गीता कौन, जिसे 10 माह पहले मिला था सम्मान?
X
( Image Source:  niilmuniversity.ac.in )

देश को झकझोर देने वाले हरियाणा के एक मामले ने समाज, कानून और व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 9 साल की एक मासूम बच्ची के गर्भवती होने का खुलासा तब हुआ, जब मामला पुलिस तक पहुंचा. जांच में जो तथ्य सामने आए, वे और भी भयावह थे. आरोपी बच्ची का सगा भाई निकला. इस पूरे मामले को संवेदनशीलता और सख्ती के साथ सामने लाने वाली पुलिस अफसर गीता इस समय चर्चा में हैं. खास बात यह है कि गीता को 10 महीने पहले ही उत्कृष्ट पुलिस सेवा के लिए सम्मानित किया गया था. यह केस सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि घरेलू चुप्पी, सामाजिक डर और बाल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न भी है.

कौन है कैथल की SHO गीता?

गीता हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. वर्तमान में वह कैथल में महिला पुलिस स्टेशन की स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) हैं. वह महिलाओं की सुरक्षा और अपराधों से जुड़े मामलों को संभालने में एक्सपर्ट मानी जाती हैं. हाल ही में एक सूटकेस में मिली लाश का मामला और एक आदमी के खिलाफ अश्लील हरकत के लिए कार्रवाई कर वह सुर्खियों में आई थी. इंस्पेक्टर गीता को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए 10 मार्च 2025 को NIILM यूनिवर्सिटी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया था.

गीता महिलाओं और बच्चों को प्रभावित करने वाले अपराधों की जांच में शामिल हैं. जैसे पीछा करना, अश्लील हरकत और अन्य गंभीर अपराध. एक साल पहले वह उस समय चर्चा में आईं जब नौ साल की बच्ची के प्रेग्नेंट होने का मामला उनके सामने आया. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया. पहले लड़की का चेकअप कराया वह प्रेग्नेंट निकली. फिर, उसका डीएनए चेक कराया. उसके बाद उन्हें इस बात का आभास हो गया कि घर का ही कोई लड़की को प्रेग्नेंट करने जैसी शर्मनाक करतूत में शामिल है. इसके बाद उन्होंने लड़की के 11 साल के नाबालिक भाई का भी टेस्ट कराया, तो पता चला कि उसके भाई ने ही पीड़ित बच्ची को प्रेग्नेंट किया था. इस मामले का खुलासे ने सभी को अचंभित कर दिया था.

ऐसे किया बच्ची के प्रेग्नेंट होने का खुलासा

कैथल की एसएचओ ने बताया ​कि यह एक बेहद दुखद, चौंकाने वाला आर दिल दहला देने वाला मामला था, जो भारत में नाबालिग बच्चा के साथ हान वाल यौन शोषण की गहराई को दिखाता है. यह घटना इतनी संवेदनशील है कि सुनकर हर कोई स्तब्ध रह जाता है. इसमें एक मासूम 9 साल की छोटी बच्ची को इतना बड़ा सदमा लगा कि वह प्रेग्नेंट हो गई, और गर्भावस्था के 8वें महीने तक किसी को पता भी नहीं चला, खासकर उसकी मां को.

दरअसल, बच्ची की उम्र सिर्फ 9 साल थी, और आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका सगा 11 साल का छोटा भाई था. दोनों भाई-बहन इतने छोटे थे कि वे शायद पूरी तरह समझ भी नहीं पाते थे कि वे क्या कर रहे हैं, लेकिन यह काम इतना गलत और खतरनाक था कि परिणाम बहुत भयानक निकला. बच्ची के पेट में बच्चा पल रहा था, लेकिन वह खुद इतनी छोटी थी कि शायद उसे समझ ही नहीं आया कि उसके शरीर में क्या बदलाव हो रहा है. वह रोज़ खेलती-कूदती रही, लेकिन धीरे-धीरे उसका पेट बड़ा होने लगा.

Haryana Newscrime
अगला लेख