धर्म नगरी काशी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि घाट किनारे स्थित एक प्राचीन मंदिर को विकास कार्यों के नाम पर तोड़ दिया गया. वीडियो सामने आते ही #SaveBanaras हैशटैग ट्रेंड करने लगा है और लोग विकास बनाम विरासत को लेकर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि इस दावे की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. मामला सामने आने के बाद काशी की सांस्कृतिक पहचान और ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा पर बहस तेज हो गई है.