Aaj Ki Taza Khabar: IND vs NZ तीसरा वनडे: भारत ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड पहले करेगा बल्लेबाजी
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 18 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 18 Jan 2026 1:25 PM
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले के लिए भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. मुकाबले में दोनों टीमें मजबूत संयोजन के साथ मैदान में उतर रही हैं.
भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: डेवन कॉनवे, हेनरी निकल्स, विल यंग, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैक फॉक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जाएडन लेनोक्स
- 18 Jan 2026 1:15 PM
IND vs NZ तीसरा वनडे: भारत ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करेगा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज डिसाइडर तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि इसी मैच से सीरीज का विजेता तय होगा.
सीरीज डिसाइडर मैचों में भारत का रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है. 2010 के बाद से भारत ने 13 बार वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला है, जिसमें से 10 बार जीत हासिल की है, जबकि 3 बार हार का सामना करना पड़ा है. यानी डिसाइडर मैचों में भारत का विजय प्रतिशत करीब 77% रहा है, जो इस मुकाबले में टीम इंडिया के आत्मविश्वास को और मजबूत करता है.
- 18 Jan 2026 12:37 PM
मणिकर्णिका घाट को लेकर भ्रामक AI तस्वीरें फैलाने पर हुई कार्रवाई
वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के सौंदर्यीकरण को लेकर सोशल मीडिया पर AI-जनरेटेड तस्वीरें और भ्रामक पोस्ट फैलाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. दशाश्वमेध के एसीपी अतुल अंजन त्रिपाठी ने बताया कि मणिकर्णिका घाट से जुड़ी गलत और गुमराह करने वाली जानकारियां सोशल मीडिया पर साझा की जा रही थीं, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई.
एसीपी के अनुसार, इस मामले में परियोजना प्रबंधक और अन्य संबंधित अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उसी शिकायत के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपुष्ट और भ्रामक सामग्री साझा करने से बचें तथा किसी भी जानकारी की सत्यता जांचे बिना उसे फैलाने से परहेज करें.
- 18 Jan 2026 12:10 PM
मनोज तिवारी के मुंबई स्थित घर में 5.40 लाख की चोरी, पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार
बीजेपी से दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट के सांसद और मशहूर गायक मनोज तिवारी के मुंबई स्थित घर में चोरी की घटना सामने आई है. यह वारदात अंधेरी वेस्ट के शास्त्री नगर इलाके में सुंदरबन अपार्टमेंट में हुई, जहां से 5.40 लाख रुपये नकद चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई. मनोज तिवारी के मैनेजर प्रमोद जोगिंदर पांडे ने अंबोली पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.
पुलिस ने मामले में एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, जिसे करीब दो साल पहले नौकरी से निकाल दिया गया था. अंबोली पुलिस के मुताबिक, प्रमोद पांडे पिछले 20 सालों से मनोज तिवारी के मैनेजर हैं. उन्होंने बताया कि बेडरूम से कुल 5.40 लाख रुपये चोरी हुए, जिनमें से 4.40 लाख रुपये जून 2025 में ही अलमारी से गायब हो गए थे, लेकिन तब आरोपी की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी की रकम कहां छिपाई गई है और क्या इस मामले में कोई और भी शामिल है.
- 18 Jan 2026 11:40 AM
असम से पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत
असम के कालियाबोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें गुवाहाटी (कामाख्या)–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़–लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया और बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक मौके के साक्षी बने.
इन नई ट्रेनों के शुरू होने से असम और पूर्वोत्तर भारत का उत्तर भारत से रेल संपर्क और मजबूत होगा. रेलवे के अनुसार, अमृत भारत एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं से लैस है और मध्यम वर्ग के यात्रियों को किफायती, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी. इस पहल को क्षेत्रीय विकास, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
- 18 Jan 2026 10:53 AM
मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने स्नान से किया इनकार, शिष्यों से धक्कामुक्की का आरोप
प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने संगम स्नान से इनकार कर दिया. उन्होंने अपनी पालकी बीच रास्ते से ही अखाड़े में वापस लौटा दी. बताया गया कि जब वे पालकी से अखाड़े से निकलकर संगम नोज की ओर जा रहे थे, तभी उनके शिष्यों के साथ कथित तौर पर यूपी सरकार के गृह सचिव मोहित गुप्ता द्वारा धक्कामुक्की की गई, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने आज तक से बातचीत में कहा कि उनके शिष्यों के साथ मारपीट की जा रही थी और अधिकारियों की ओर से धमकाने जैसे इशारे किए गए, इसलिए उन्होंने स्नान न करने का फैसला लिया. वहीं मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संगम क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है और कंट्रोल रूम से लेकर संगम नोज तक रात से ही लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.
- 18 Jan 2026 10:47 AM
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच और आईपीएल की शर्तों के साथ मिली अनुमति, कर्नाटक सरकार ने दी स्पष्ट बयान
4 जून 2025 को हुए भीड़-हत्या के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच और आईपीएल आयोजन की शर्तों के साथ अनुमति देने पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बताया कि स्टेडियम की जांच के लिए न्यायिक कमेटी (जस्टिस कुनहा कमेटी) बनाई गई थी. कमेटी ने कई सुझाव दिए, जिन्हें ध्यान में रखते हुए कैबिनेट में चर्चा समिति बनाई गई. इसके बाद कुनहा की सिफारिशें केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) को भेजी गईं और उन्हें आवश्यक सुधार करने को कहा गया. महेश्वर राव कमेटी ने स्टेडियम की स्थिति का अध्ययन कर रिपोर्ट दी.
- 18 Jan 2026 10:30 AM
दिल्ली पुलिस ने नाइजरियन ड्रग गिरोह का किया भंडाफोड़, 5 करोड़ की नशीली खेप जब्त
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए नाइजरियन गिरोह से जुड़े दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 418 ग्राम कोकीन और 925 एमडीएमए टैबलेट्स बरामद की हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है.
पुलिस के मुताबिक यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था और इसके तार विदेशों से जुड़े हुए थे. क्राइम ब्रांच अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और ड्रग्स की सप्लाई किन रास्तों से की जा रही थी. मामले में आगे की जांच जारी है और और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है.
- 18 Jan 2026 10:30 AM
छांगुर बाबा धर्मांतरण रैकेट में बड़ी गिरफ्तारी, नागपुर से इधु इस्लाम दबोचा गया
उत्तर प्रदेश में चल रहे छांगुर बाबा धर्मांतरण रैकेट की जांच कर रही यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस ने छांगुर बाबा के करीबी सहयोगी इधु इस्लाम को शनिवार तड़के नागपुर से गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस के साथ-साथ महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने अंजाम दी.
जांच एजेंसियों के अनुसार, इधु इस्लाम धर्मांतरण नेटवर्क के लिए फंडिंग और लॉजिस्टिक्स संभालने में अहम भूमिका निभा रहा था. उस पर रैकेट के लिए पैसों की व्यवस्था, ठिकानों और संपर्कों का प्रबंधन करने का आरोप है. एटीएस अब उससे पूछताछ कर नेटवर्क के अन्य सदस्यों, फंडिंग के स्रोत और पूरे मॉड्यूल की परतें खोलने में जुटी है.
- 18 Jan 2026 9:26 AM
दिल्ली में घना कोहरा बना आफत, 95 से ज्यादा ट्रेनें लेट, यातायात प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर लगातार जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसका सीधा असर रेल, सड़क और हवाई यातायात पर पड़ा है. सुबह और रात के समय हालात और ज्यादा खराब बने हुए हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से 95 से अधिक ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. इनमें से 40 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 5 घंटे तक लेट बताई जा रही हैं, जबकि एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी कोहरे से राहत के आसार कम हैं, ऐसे में यात्रियों को सफर से पहले ट्रेन और फ्लाइट का स्टेटस जांचने की सलाह दी गई है.





