Begin typing your search...

क्या सच में Dhruv Rathee ने अपनी जर्मन वाइफ को धोखा दिया? सोशल मीडिया पर वायरल हो पोस्ट, जानें क्या है माजरा

साल 2026 की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर ‘मर्द एक्सपोज’ ट्रेंड चर्चा में है. इस ट्रेंड के बीच जाने-माने यूट्यूबर और पॉलिटिकल इंफ्लुएंसर ध्रुव राठी का नाम अचानक सुर्खियों में आ गया. सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि ध्रुव राठी ने अपनी जर्मन पत्नी को धोखा दिया है. हालांकि, इन आरोपों पर अब खुद ध्रुव राठी ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है.

क्या सच में Dhruv Rathee ने अपनी जर्मन वाइफ को धोखा दिया? सोशल मीडिया पर वायरल हो पोस्ट, जानें क्या है माजरा
X
( Image Source:  instagram-@dhruvrathee )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Jan 2026 8:58 AM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘मर्द एक्सपोज’ ट्रेंड के बीच मशहूर यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर ध्रुव राठी का नाम तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स द्वारा किए गए पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपनी जर्मन पत्नी को धोखा दिया है. इन आरोपों के साथ कथित चैट्स और फ्लर्टिंग के दावे भी जोड़े जा रहे हैं.

जिसके चलते मामला देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया और ध्रुव राठी एक बार फिर सोशल मीडिया ट्रोलिंग के सेंटर में आ गए. अब इस मामले पर खुद ध्रुव राठी ने एक वीडियो शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर कैसे शुरू हुआ विवाद?

मर्द एक्सपोज्ड ट्रेंड में अचानक ध्रुव राठी का भी नाम आया. ‘shhibaal’ नाम के एक यूजर ने ध्रुव राठी की फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर की. पोस्ट के कैप्शन में दावा किया गया कि ध्रुव राठी ने 4–5 महीने पहले एक महिला इंफ्लुएंसर से फ्लर्ट किया था और उस महिला ने कथित तौर पर अपनी स्टोरीज में उससे जुड़े पोस्ट भी डाले थे. यूजर ने यह भी लिखा कि अब जब कई लोग एक्सपोज हो रहे हैं, तो उस महिला ने चैट के “असली स्क्रीनशॉट” एक मीम पेज या क्रिएटर को दे दिए हैं, जो जल्द सामने आ सकते हैं. इन दावों के बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और यूजर्स के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.

ध्रुव राठी ने वीडियो में क्या कहा?

वायरल आरोपों के बीच ध्रुव राठी ने खुद एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “क्या मैंने अपनी पत्नी पर चीट किया है?” वीडियो में ध्रुव राठी ने इन खबरों को पूरी तरह फर्जी बताते हुए कहा कि हर कुछ महीनों में उनके खिलाफ झूठी खबरें फैलाई जाती हैं, लेकिन इस बार हद पार कर दी गई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इतनी अविश्वसनीय बातों पर अब अंध भक्त भी भरोसा नहीं कर रहे.

‘फर्जी खबर फैलाने के लिए भी मेहनत चाहिए’

ध्रुव राठी ने आगे कहा कि अगर किसी को ऐसी खबरें फैलानी ही हैं, तो कम से कम मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एआई का इस्तेमाल कर स्क्रीनशॉट ही बना देते, लेकिन जब बिना सबूत आरोप लगाए जाएंगे, तो कोई यकीन कैसे करेगा. वीडियो के आखिर में उन्होंने कहा, “अगर मुझे बदनाम करना है, तो दिमाग का इस्तेमाल करो. बेटर लक नेक्स्ट टाइम, ट्राई हार्डर.”

India Newsवायरल
अगला लेख