Begin typing your search...

हवा बनी दुश्मन, कोहरा बना दीवार! दिल्ली-NCR में ट्रिपल वेदर क्राइसिस; फ्लाइट-ट्रेन की थमी रफ़्तार- विजिबिलिटी 10 मीटर से कम

दिल्ली-NCR इस समय मौसम के सबसे खतरनाक दौर से गुजर रहा है. कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और जहरीला प्रदूषण मिलकर लोगों के स्वास्थ्य और यातायात दोनों पर भारी पड़ रहे हैं. राजधानी के कई इलाकों में सुबह 6 बजे ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जबकि आनंद विहार में यह 480 से ऊपर पहुंच गया. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 10 मीटर से भी कम रह गई है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है.

हवा बनी दुश्मन, कोहरा बना दीवार! दिल्ली-NCR में ट्रिपल वेदर क्राइसिस; फ्लाइट-ट्रेन की थमी रफ़्तार- विजिबिलिटी 10 मीटर से कम
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 18 Jan 2026 8:38 AM IST

दिल्ली-NCR इन दिनों मौसम के ऐसे दौर से गुजर रहा है, जहां ठंड, कोहरा और प्रदूषण तीनों मिलकर लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं. सुबह होते ही घना कोहरा राजधानी को अपनी गिरफ्त में ले लेता है और ऊपर से जहरीली हवा हालात को और गंभीर बना देती है. हाल यह है कि सुबह 6 बजे ही कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया. ठंड के साथ सांसों पर बढ़ता दबाव लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर रहा है.

घने कोहरे और स्मॉग की मोटी चादर ने दिल्ली की सड़कों को लगभग अदृश्य बना दिया है. कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 10 मीटर से भी कम रह गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हाईवे और फ्लाईओवर पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं और सड़क हादसों का खतरा कई गुना बढ़ गया. जनपथ, अक्षरधाम, ओखला बर्ड सेंचुरी और नोएडा सेक्टर 62 जैसे इलाकों में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे. इसके साथ ही कई फ्लाइट डिले हो गई है और ट्रैन लेट से चल रही है.

AQI 480 पार, हवा बन गई जहर

दिल्ली की हवा इस समय गंभीर से बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है. आनंद विहार में AQI 489 दर्ज किया गया, जो राजधानी का सबसे खराब आंकड़ा रहा. इसके अलावा अशोक विहार, बवाना, बुराड़ी, चांदनी चौक और द्वारका जैसे इलाकों में भी AQI 450 से ऊपर रहा. 27 में से ज्यादातर मॉनिटरिंग स्टेशन रेड जोन में हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक संकेत है.

मौसम विभाग का येलो अलर्ट, ठंड बढ़ने की चेतावनी

मौसम विभाग ने दिल्ली में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हालांकि 19 जनवरी के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत के आसार कम हैं. कई इलाकों में सुबह के समय दिन जैसा उजाला भी नजर नहीं आ रहा.

उत्तर भारत में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में ठंड और बढ़ सकती है. अगले पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है.

पंजाब में अमृतसर सबसे ठंडा

पंजाब में ठंड का असर और गहराता दिख रहा है. अमृतसर राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लुधियाना, पटियाला, बठिंडा और गुरदासपुर जैसे शहरों में भी पारा 5 से 6 डिग्री के आसपास बना हुआ है. बठिंडा में बीते दिनों तापमान तीन डिग्री से नीचे तक गिर चुका है.

हरियाणा में भीषण ठंड, कोहरे से जनजीवन प्रभावित

हरियाणा में भी हालात कुछ बेहतर नहीं हैं. हालांकि तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन कई जगहों पर यह सामान्य से नीचे बना हुआ है. नारनौल राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां तापमान तीन डिग्री तक पहुंच गया. सुबह के समय घना कोहरा दृश्यता को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है.

आने वाले दिन भी चुनौतीपूर्ण

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के लिए आने वाले कुछ दिन आसान नहीं दिख रहे हैं. ठंड, कोहरा और प्रदूषण का यह ट्रिपल अटैक लोगों की सेहत और यातायात दोनों के लिए खतरा बना हुआ है. विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने, अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और प्रदूषण से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है. फिलहाल राहत की उम्मीद मौसम के साफ होने के साथ ही जुड़ी है.

DELHI NEWSमौसम
अगला लेख