माघ मेला 2026 में जगद्गुरु सतुआ बाबा का लक्ज़री कार काफिला चर्चा का केंद्र बना हुआ है. ₹3 करोड़ की Porsche और Land Rover Defender के बाद अब Mercedes के आने का वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी. सतुआ बाबा ने इसे सनातन की “रफ्तार” और आध्यात्म के आधुनिक स्वरूप से जोड़ा. उनके बयान और काफिले की झलक ने माघ मेले को सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय–वैश्विक चर्चा का विषय बना दिया है.